Translate

Saturday 17 January 2015

भोजपुरी में बन रही फिल्म डॉन की फाइनल शूटिंग 7 फ़रवरी से शुरू

भोजपुरी में बन रही फिल्म डॉन की फाइनल शूटिंग 7 फ़रवरी से शुरू 

मुंबई/फिल्म इंडस्ट्रीज में अब तक हिंदी में डॉन नाम से तो फिल्मे बन चुकी हैं पर इन दिनों भारतीय सिनेमा में हिंदी फिल्मो को टक्कर दे रहे भोजपुरी फिल्म बाजार में भोजपुरी फिल्म जगत की जानी मानी स्टार जोड़ी रवि किशन और रानी चटर्जी और भोजपुरी के कई जाने माने कलाकारों को लेकर निर्देशक राजकुमार आर.पांड्य और  Produced By : Mehmood Ali, co producer aman deep Singh, Music By : Gunwant Sen, Pen N Camera Internationals present बन रही फिल्म डॉन की 7 फ़रवरी से finale sedule की शूटिंग शुरू होगी। 
                          

Pen N Camera Internationals present 
Directed By : Rajkumar R. Pandey
Produced By : Mehmood Ali 
co producer : aman deep Singh
Music By : Gunwant Sen
Star : Ravi kishan, Rani Chaterjee, Monalisa, Pakhi Hegde, Kader Khan, Ehshaan Khan, Brijesh Tripathi avdhesh mishra & mahi dhillon  etc.



Friday 16 January 2015

Plot No.666 Trailer

Plot No.666 Trailer



6 फरवरी से आपके नजदीकी सिनेमा घर में प्लॉट न. 666



 6 फरवरी से आपके नजदीकी सिनेमा घर में प्लॉट न. 666 

मुंबई/फिल्म इंडस्ट्रीज में इस समय फिल्म वितरकों में जाना पहचाना नाम पेन न कैमरा इंटरनेशनल कम्पनी का सबसे पहले आता हैं। और इस समय कम्पनी के चैयरमेन महमूद अली की मेहनत से लगातार  पेन न कैमरा इंटरनेशनल कम्पनी नित नए मुकाम हासिल करती हुई बुलंदियों को छूं रही हैं। इस समय कम्पनी के पास फरवरी माह में कई फिल्मे रिलिंजिंग के लिए तैयार हैं जिनमे सबसे पहले इस साल एक साथ दो फिल्मे भारतीय सिने दर्शको के लिए मनोरंजन के लिए पुरे भारतीय सिनेमा घरो में प्रदर्शन के लिए 6 फ़रवरी को आपके नजदीकी सिनेमा घर में आ रही हैं। फिल्म प्लॉट न. 666 जरूर देखे इस हॉरर  फिल्म को। 

Thursday 15 January 2015

6 फरवरी से सिनेमा घरों में रूम द मिस्ट्री

मुम्बई/फिल्मी दुनिया में भारतीय दर्शको को काफी समय बाद बॉलीवुड में होरर और मर्डर मिस्ट्री से भरी फिल्म दर्शको को देखने मिलेंगी .सस्पेंस ,मर्डर मिस्ट्री और रोमांस से भरपूर फिल्म  ‘रूम द मिस्ट्री ‘  6 फरवरी से फिल्म वितरक मेहमूद अली की पेन न कैमरा इंटरनेशनल कंपनी के द्वारा दर्शको के मनोरंजन के लिए सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जा रही है,जिसमे इब्रा खान ,आतिफ जमील, रोसल्यानं डुसूज़ा, इशू गंभीर ,शाश्विता शर्मा ,रोहित जुनेजा जैसे नए चेहरे नजर आएँगे और इन सभी के अभिनय को देख दर्शक जरूर खुश होंगे क्योंकि इन सभी कलाकारों ने अपने बेहतरीन अभिनय का कमाल फिल्म में दिखाया है. 
Displaying IMG-20150115-WA0021.jpg

इस फिल्म के निर्देशक फैज़ल खान ने  बताया कि ” यह फिल्म सिर्फ एडल्ट के लिए नहीं बल्कि लोग अपने पुरे परिवार के साथ देख सकते है दर्शको के मनोरंजन के लिए हमने काफी कुछ मसाला डाला है जो फिल्म देखने के बाद दर्शको को बेहद पसंद आएंगी .फिल्म में अभिनय करने वाले सभी कलाकारों ने अपने काम को बहुत ही अच्छी तरह से निभाया है जिनके कारण यह फिल्म दर्शको के लिए यादगार फिल्म शाबित होगी.बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्मे आ चुकी है पर यह फिल्म उन सभी फिल्मो से अलग है क्योंकि इस फिल्म के माध्यम से लोग मनोरंजन के साथ कई ज्ञानवर्धक बाते भी जानेंगे ” फिल्म में सभी गाने काफी अच्छे है जिसे संगीत दीन मोहम्मद ,अजय का दिया हुआ है और अपनी सुरीली आवाज़ दी है  फरहान सबरी ,रितुराज  मोहंती ,प्रिया  साहित्य ,रोनिकी  गुप्ता ,हाजी  मोह.इदरीस ने .फिल्म का म्यूजिक लॉच हो चूका है और लोग इस फिल्म के गानो को बेहद पसंद कर रहे है..  निर्माता- अनिल काबरा और दिनेश देवड़ा,निर्देशक-फैजल खान,डी.ओ.पी-सुनील प्रसाद ,एडिटर-अनिल रॉय,संगीत-दीन मोहम्मद ,अजय,संवाद -शबाना के.आरिफ.मुख्य कलाकार-आतिफ जमील,इब्रा खान  रोसल्यानं डुसूज़ा, इशू गंभीर ,शाश्विता शर्मा ,रोहित जुनेजा ,देव कुभानी,कृष्णा मिश्रा,महेश सेठी ,हिमिर गांधी,विजय साहनी इत्यादि ।
Displaying IMG-20150115-WA0019.jpg

Friday 2 January 2015

अब बिना अनुमति के नही होगा गानों का व्यावसायिक इस्तेमाल देनी होगी रॉयल्टी

जगदीश सैन पनावड़ा

मुंबई/नई दिल्ली। नई दिल्ली उच्च न्यायालय ने संबंधित संगठन या गायकों से लाइसेंस या अनुमति लिए बिना उनके गानों का व्यावसायिक इस्तेमाल किए जाने पर रोक लगा दी है। अदालत के इस आदेश का पार्श्वगायकों,संगीतकारेां व अन्य संगीत की कपंनियों ने स्वागत किया है।
इंडियन सिंगर्स राइट्स एसोसिएशन (आईएसआरए) के प्रमुख संजय टंडन ने इस सप्ताह की शुरुआत में नाइट फीवर क्लब एंड लाउंज के खिलाफ आए अदालत के इस फैसले के बारे में जानकारी दी।
इस बारे में उन्होने कहा, “यह कानून 2012 से लागू है, लेकिन लोगों को लगा कि यह अब तक अस्तित्व में नहीं आया है। कानून पर अमल होना जरूरी है और हमें न्यायालय से अब वही मिला है।”
टंडन ने वर्ष 2012 में कॉपीराइट अधिनियम में संशोधन किए जाने के बाद एसोसिएशन की पहली कानूनी जीत के बारे में कहा, “हम अब अपने सभी उपभोक्ताओं से आईएसआरए लाइसेंस लेने और गायकों के योगदान का सम्मान करने की अपील करते हैं।”
अधिनियम के तहत अब अगर गीतों को व्यावसायिक प्रयोजनों के लिए बजाया गया, तो संबंधित गायक रॉयल्टी पाने का हकदार होगा। इस क्रम में आईएसआरए ने अग्रणी रेडियो स्टेशन, टेलीविजन चौनलों और मोबाइल नेटवर्क को लाइसेंस लेने के लिए नोटिस जारी किया है।।
इस कदम से संगीत जगत खुश है।
सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर ने इस बारे में कहा, “मुझे खुशी है कि आखिरकार एक महत्वपूर्ण मुद्दे ने रूप ले लिया है और सभी गायकों को उनकी बकाया राशि मिलेगी।”
गजल गुरु पंकज उधास ने कहा, “हम हमारी रॉयल्टी के लिए लड़ाई लड़ रहे थे। मुझे खुशी है कि आईएसआरए ने इस दिशा में प्रगति की है।” मशहूर गायक सोनू निगम ने कहा, “मुझे यकीन है कि कई गायक अब इन रॉयल्टी से अपने घर चला पाएंगे।”
इस एसोसिएशन ने 3 मई, 2013 को एक गैर-लाभकारी कंपनी का रूप ले लिया था।